Uttarpradesh || Uttrakhand

11 व 12 वीं स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर, फ्री में करें NCERT से 28 ऑनलाइन कोर्सेज, ऐसे उठाएं लाभ

Share this post

Spread the love

रांची: 11वीं और 12वीं के बच्चे ट्यूशन न ले ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है. क्योंकि पढ़ाई के दौरान कई बार ऐसी जटिलता आती है, जिसके लिए पर्सनल गाइडेंस की जरूरत पड़ती है. इसी मुश्किलों को देखते हुए एनसीईआरटी ने खासतौर पर प्लस टू के बच्चों के लिए ऑनलाइन कोर्स मुहैया करा रही है, वह भी निशुल्क. जिसके माध्यम से बच्चे अपने पाठ्यक्रम को और भी गहनता से समझ पाएंगे.

एनसीईआरटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 11 व 12वीं के स्टूडेंट के लिए 11 विषयों के कुल 28 ऑनलाइन कोर्स कराए जाएंगे. इन कोर्सेज में भाग लेने के लिए बच्चों को पहले अपना एनरोलमेंट एनसीईआरटी द्वारा संचालित स्वयं ऐप पर करना होगा. एनसीआरटी ने स्कूल प्रबंधन को भी बच्चों को इस ऐप में एनरोलमेंट से संबंधित जानकारी देने को कहा गया है. एनरोलमेंट प्रक्रिया 1 सितंबर तक चलेगी.

इन विषयों पर होगी ऑनलाइन कोर्स
इन कोर्स में खासकर बच्चे एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, मैथ्स, फिजिक्स, साइकोलॉजी, इंग्लिश, सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस ऑनलाइन कोर्स में भाग ले सकते हैं और स्पेशल गाइडेंस पा सकते हैं. इसमें बच्चों को वीकली टेस्ट भी दिया जाएगा.जिसका मूल्यांकन कर उन्होंने उनकी गलती समझाया जाएगा. अगर आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट ciet.ncert.gov.in/initiave/moo पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.

Tags: Education news, Jharkhand news, Local18, NCERT, Ranchi news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?