Uttarpradesh || Uttrakhand

अयोध्या की 12वीं टॉपर बनीं सौम्या शुक्ला, बोलीं -‘प्रधानमंत्री बनकर देश… ‘ – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

सरवेश श्रीवातसव/अयोध्या: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board)  ने 12वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE Result 2024) आज घोषित कर दिया है. एक बार फिर परिणाम में देश बेटियों ने बाजी मारी है. अयोध्या शहर में भी  बेटियों का दबदबा कायम रहा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 10वीं व 12वीं में अयोध्या की छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. कैंब्रियन स्कूल की कक्षा 12वीं   की सौम्या शुक्ला (Saumya Shukla) को 98.4% अंक प्राप्त किए हैं. सौम्या ने बताया कि आगे चलकर वो देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं.

CBSE Result 2024 अयोध्या टॉपर
अयोध्या जिले को टॉप करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा सौम्या शुक्ला (Saumya Shukla) ने बताया कि आज इंटर और हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट देख वो खुशी से झूम उठीं. सौम्या ही नहीं उनका रिजल्ट को देख हर कोई बहुत खुश हुआ.  सौम्या कहते बैं, ‘इसका श्रेय हम अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहते हैं. तैयारी हमने कुछ नहीं की थी, लेकिन बस उम्मीद थी की लाइफ में कुछ करना है उसी की स्ट्रैटेजी बनाई और आज परिणाम आप लोगों के सामने है. सपना तो बहुत बड़ा है लेकिन सबसे पहले सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे और अगर भगवान ने चाहा तो एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करेंगे.’

सीबीएसई रिजल्ट में अयोध्या की बेटियों ने मारी बाजी
सौम्या शुक्ला के अलावा एमआईएस स्कूल की आद्रिका श्रीहर्ष को 97% अंक, शहर के प्रतिष्ठित डॉ राजीव खरे की पुत्री जेबीए की आकर्षिता राज को 96% प्राप्त हुए हैं. आकर्षिता राज का बेंगलुरु की एक संस्था में साइको फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में चयन हुआ है, तो वही एमआईएस स्कूल की निष्ठा यादव को 95%, श्रेया कुलपति व युवराज सिंह को 94.8% अंक, शाश्वत गुप्ता को 94.4%, अक्षत जायसवाल को 93.6%, मृत्युंजय पटेल को 93%, आर्यन पटेल को 92.8%, समीक्षा सिंह को 91.4% साक्षी श्रीवास्तव को 90.6% कैंब्रियन स्कूल की अविका वर्मा को 91.4% अंक प्राप्त हुए.

Tags: Ayodhya, Cbse, CBSE 12th, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?