SSC Constable GD Result 2024 : एसएससी कांस्टेबल जीडी और राइफलमैन के 26146 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी है. इन अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. इसमें पास होने वाले फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के आखिर में या जून में जारी होगा. हालांकि एसएससी की ओर से रिजल्ट जारी होने की डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 05, 06, 07, 11, 12 व 30 मार्च 2024 को किया गया था.
कैसे बनेगा SSC कांस्टेबल GD रिजल्ट?
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन का उपयोग करके बनेगा. इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों के रिजल्ट में बोनस अंक भी जुड़ेगा. इन सब के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
16185 कैंडिडेट्स के लिए दोबारा हुई थी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 मार्च को दोबारा आयोजित की गई थी. कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतें हुई थी. जिसके चलते 16185 कैंडिडेट्स के लिए इसका आयोजन फिर से किया गया था.
Tags: Exam Results, Government jobs, SSC exam
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:40 IST