शशिकांत ओझा/पलामू. देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहा है. चौथे चरण में झारखंड में सोमवार को चार सीट पर मतदान हुआ. पलामू लोकसभा सीट पर भी सोमवार की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं. हालांकि निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वोट फ्रॉम होम की सुविधा इस बार दी है, लेकिन पलामू में एक मतदान केंद्र पर 92 साल के बुजुर्ग मतदाता खुद चलकर वोट डालने पहुंचे. 92 वर्षीय बृजनंदन सहाय ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ न उठाकर, पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
बृजनंदन सहाय ने लोकल18 को बताया कि उनके पिता यदुवंश सहाय संविधान सभा के सदस्य थे. देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बृजनंदन सहाय ने बताया कि साल 1950 में संविधान बनने के बाद उनके पिता की एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. उस समय मतदान करने की निर्धारित आयु सीमा 21 वर्ष थी. इतनी सुविधा और जागरूकता भी नहीं थी. मगर आज निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है. सहाय ने कहा कि वे अब तक 20 से अधिक बार मतदान कर चुके हैं. मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना एक अलग अनुभव और आनंद देता है. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को वोट डालना चाहिए, क्योंकि आपके और आपके परिवार का भविष्य इसी पर टिका है.
शरीर ने साथ दिया, तो आगे भी करेंगे वोट
बृजनंदन सहाय ने कहा कि भविष्य में शरीर ने साथ दिया, वे तब भी मतदान केंद्र पर जाकर ही वोट डालेंगे. ये बेहद खुशी की बात है. यह लोकतंत्र के महापर्व का अधिकार है, जिसमें हम अपने भविष्य के लिए उन्हें चुनते हैं, जो हमारे देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. सहाय ने इस बार भी अपने परिवार के साथ मतदान करने केंद्र पर जाकर वोट डाला और दूसरे लोगों से मतदान की अपील की. आपको बता दें कि पलामू लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम और आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 2427 मतदान केंद्र बनाए गए. यहां मतदाताओं की संख्या 2243034 है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:33 IST