पटना . बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर आएगा. पिछले महीने ही उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबकुछ बता दिया है; इस बार मैं लोकसभा चुनावों में कुछ नहीं कर पाऊंगा.
सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 72 वर्षीय बीजेपी नेता बीते 6 सालों से कैंसर से पीड़ित थे और इसी वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:29 IST