नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद आगे बढ़ाया गया था. अब बीसीसीआई ने इस बात को पक्का कर दिया है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद उनको जाना होगा. बोर्ड की तरफ से नए कोच के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इससे यह पक्का हो गया है कि अब राहुल द्रविड़ के बाद इस जिम्मेदारी को किसी और को दी जाएगी.
भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की इस हार के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. बीसीसीआई की तरफ से बाद में उनको टी20 विश्व कप तक कोच बनाए रखने की घोषणा की गई थी.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:54 IST