Uttarpradesh || Uttrakhand

सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने जताया शोक – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. मैंने आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की है कि स्व. सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने भी शोक जताया है. लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

लालू प्रसाद ने जताया दुख, कहा- संघर्ष और आंदोलन का साथी खो दिया
लालू प्रसाद ने कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा. 1974 के आंदोलन में हम दोनों साथ में संघर्ष और आंदोलन करके अपनी पहचान बनाए थे. साथ ही हमारे साथ छात्र आंदोलन में हमारी टीम के सदस्य थे. सुशील मोदी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, डॉ मीसा भारती सहित अन्‍य राजद नेताओं ने शोक जताया है.

Sushil Kumar Modi Death News: सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने जताया शोक

बीजेपी ने शोक प्रकट की दी श्रद्धांजलि, कहा- पूरा जीवन बिहार के लिए समर्पित रहा
भाजपा के राष्ट्रीय जे. पी. नड्डा ने X पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा.” वहीं भाजपा की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से भाजपा परिवार अत्यंत दुखी है. यह बिहार और संपूर्ण भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.”

Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar news today, Bihar rjd, BJP, CM Nitish Kumar, JDU news, JDU nitish kumar, RJD, RJD leader Tejaswi Yadav, Sushil kumar modi, Sushil Modi

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?