Uttarpradesh || Uttrakhand

क्लासिकल बैटिंग से तेजी से रन बनाना विराट से सीख सकते हैं… दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हुआ कोहली का मुरीद

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. क्रिकेट में अक्सर अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से बैटर्स खुद को ढालते हैं. टेस्ट क्रिकेट में क्लासिकल बैटिंग देखने को मिलती है तो टी20 में अतरंगी शॉट नजर आते हैं. टी20 में ज्यादातर बैटर तेजी से रन बनाने के लिए स्विच हिट, रिवर्स स्वीप, रिवर्स स्लैप, पैडल स्वीप, स्कूप जैसे क्रिएटिव शॉट खेलते हैं. लेकिन इन अतरंगी शॉट्स के दौर में विराट कोहली जैसे बैटर भी हैं, जो क्लासिकल बैटिंग से भी तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गजों में शुमार हाशिम अमला कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली क्रिकेट में सही तकनीक से रन बनाने का आदर्श उदाहरण हैं. वे क्लासिकल बैटर हैं, जिसके पास खूबसूरत तकनीक और रन बनाने की भूख है.’ अमला ने यह सारी बातें 180 नॉटआउट पॉडकास्ट के दौरान रमन रहेजा से कहीं.

IPL playoffs: RCB को CSK से करो या मरो के मुकाबले में कितने रन से जीतना होगा? या कितने ओवर.. क्या कहता है समीकरण

हाशिम अमला ने कहा, ‘हमने उन्हें (विराट) को वनडे में खेलते हुए देखा है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में गजब का खेल दिखाया था. मुझे नहीं लगता कि इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में क्लासिकलनेस (शास्त्रीयता) की कोई कमी रही.’ विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड 765 रन बनाए थे.

अमला कहते हैं, ‘मैंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की है या तीसरे नंबर पर बैटिंग की है. इसलिए मैं जानता हूं कि नई गेंद का सामना करने के लिए आपकी तकनीक सही होनी चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से टी20 क्रिकेट में तकनीक लगातार नजरअंदाज हो रही है. आप इस फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. इस कोशिश में पावर का रोल बढ़ रहा है.

Tags: Virat Kohli

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?