सीवान : CBSE बोर्ड ने 12वीं के नतीजे के साथ ही अब 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उत्सुक स्टूडेंट्स अपना-अपना रिजल्ट देखने में लगे हैं. वहीं रिजल्ट आने के बाद से कहीं खुशी तो कही गम में का माहौल कायम है. ऐसे में सीवान की रहने वाली साक्षी कुमारी ने 98% अंक जाकर जिला टॉपर किया है. यही नहीं साक्षी ने बेहतर परिणाम लाकर अपने पिता को अद्भुत श्रद्धालु भी दी है. जो काफी भावुक रहा.
बेटी ने 98% अंक लाकर दी श्रद्धांजलि
साक्षी कुमारी सीवान के रहने वाले दिवंगत चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन की पुत्री है. आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं ये मामला उस समय काफी सुर्खियो में रहा. वहीं आज पत्रकार राजदेव रंजन की आठवीं पुण्यतिथि पर थी, इस बीच बेटी ने CBSE के दसवीं में 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने पिता को अद्भुत श्रद्धांजलि दी, वहीं ऐसे मौके पर रिजल्ट आना और इस प्रकार का अद्भुत श्रद्धांजलि किसी को मिलना वाकई अद्भुत है.
पिता की हत्या के बावजूद मां ने रखा ख्याल
बता दें की आज से 8 वर्ष पूर्व जब साक्षी ने ठीक से दुनिया को देखा व समझा भी नही था, उसी दरमियान क्रूर काल ने पिता का साया छीन लिया. 13 मई को आठ वर्ष पूर्व उसके पिता राजदेव रंजन की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. लेकिन मां आशा रंजन ने हिम्मत नही हारी और दोनों बेटियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना जारी रखा जिसके परिणाम स्वरूप आज एक बेटी साक्षी ने 98% अंक लाकर अपने आप दिवंगत पिता का ही मान नही बढ़ाया, बल्कि पूरे जिले में परचम लहरा दिया.
माता को दिया सफलता का श्रेय पिता को याद कर हो गई भावुक
रिजल्ट आने पर माता आशा रंजन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, वहीं साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां व गुरुजनों को दिया. साक्षी ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का काफी अहम भूमिका रहा, जिसके बदौलत उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 98% अंक अर्जित किया. साक्षी पिता को याद कर भावुक हो गई और कहा कि आज मेरे पिता जीवित होते तो मेरे इस उपलब्धि पर वह काफी प्रफुल्लित होते, लेकिन वह इस दुनिया में नहीं है. मेरी यह सफलता उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 21:45 IST