नोएडा: पशु अधिकार संगठन (PETA) इंडिया ने सोमवार को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. दरअसल, पिछले हफ्ते नोएडा एक हाईराइज सोसाइटी में एक कुत्ते के तड़प-तड़प के मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद पेटा (PETA) ने कुत्ते की मर्डर करने वाले की खबर देने वाले को इनाम देने की घोषणा की. दरअसल, सोसायटी में कुत्ते को ऊंचे बिल्डिंग से फेंका गया था. यह नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर 16 बी में अजनारा होम्स सोसाइटी की 9 मई की बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुत्ते का क्षत-विक्षत शरीर की कुछ तस्वीरें दिखाई दे रहीं हैं. इस दर्दनाक वीडियो में मरने से पहले कुत्ता कराहते हुए दिख रहा है. पेटा इंडिया कुत्ते पर अत्याचार करने वाले जिम्मेदार शख्स की गिरफ्तारी और कंविक्शन के लिए जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम दे रहा है.
पेटा ने कहा, ‘अपराधी के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या Info@petaindia.org पर संपर्क कर सकता है. जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.’ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मादा कुत्ते का क्षत-विक्षत शव एक अपार्टमेंट के पास जमीन पर पाया गया था. पुलिस को शक है कि कोई ऐसा शख्स जो अवारा कुत्ते को खाना खिलाने के खिलाफ है, वहीं इस कृत्य के पीछे हो सकता है.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 (मवेशी, कुत्ते आदि को मारकर या विकलांग बनाकर उत्पात करना) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. पेटा इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनयना बसु ने कहा, ‘जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों के लिए भी खतरा उत्पन्न करते हैं. हर किसी की सुरक्षा के लिए, यह जरूरी है कि जानवरों के प्रति क्रूरता के मामलों की रिपोर्ट करे.’
पेटा ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने और यह मैसेज उन तक पहुंचाने के लिए बिसरख पुलिस की सराहना की है. पेटा ने कहा कि जानवरों के प्रति क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Tags: Dogs, Noida news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:52 IST