इंदौर: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच इंदौर में मौसम तेजी से बदला. आसमान पर बादल छा गए और कुछ देर के लिए मौसम सुहाना हो गया. इसके बाद शाम को तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. वहीं, शहर के पश्चिम क्षेत्र में जोरदार आंधी चली, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
मौसम से मतदान प्रभावित
शाम चार बजे बाईपास, अन्नपूर्णा सहित कई इलाको में तेज बारिश हुई. दोपहर में तेज धूप के कारण वैसे ही लोग मतदान केंद्रों पर कम ही पहुंचे थे. वहीं शाम को अंतिम समय में बारिश होने के कारण मतदान भी प्रभावित हुआ. दरअसल, उम्मीद थी कि शाम के वक्त मतदान तेजी से बढ़ेगा, लेकिन उसी बीच बारिश हो गई. उधर, कुछ मतदान केंद्रों पर बारिश के कारण बिजली गुल होने के चलते अंधेरा रहा. जैसे-तैसे मतदान दलों के कर्मचारियों ने मतदान पूर्ण कराया.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
सोमवार को मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था. वहीं शाम को बाईपास और अन्नपूर्णा इलाकों सहित कई क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. अचानक बदले मौसम से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ.
इसलिए बदला मौसम
सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्य प्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है. करीब चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
Tags: Indore news, Local18, MP weather, Rain alert
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:19 IST