संयुक्त राष्ट्र: हमास-इजरायल जंग में संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मी की गाजा के राफा में उस समय मौत हो गई, जब वह यात्रा कर रहा था, तभी उसकी गाड़ी पर राफा में हमला हुआ. यह इजरायल-हमास संघर्ष में पहली बार है, जब संयुक्त राष्ट्र के किसी विदेशी स्टाफ की जान गई है. सूत्रों ने बताया कि मृतक भारतीय संयुक्त राष्ट्र सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विभाग (डीएसएस) का स्टाफ सदस्य था. हालांकि पीड़ित की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.
हालांकि, सूत्रों ने यह जरूर बताया कि मृतक भारत का रहने वाला है और वह भारतीय सेना का पूर्व जवान था. इजरायल-हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई थी, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इजरायल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से राफा में संयुक्त राष्ट्र के लिए पहली इंटरनेशनल कैजुएलिटी है. इस घटना में एक अन्य डीएसएस कर्मचारी घायल हो गया.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सेफ्टी और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के एक कर्मचारी की मौत और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी के घायल होने की खबर पर गहरा शोक जताया. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग की. गुटेरेस ने मृत स्टाफ सदस्य के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 08:13 IST