वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. वे इससे पहले साल 2014 और 2019 में वाराणसी से चुनाव जीत चुके हैं. उनके नामांकन के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत विभिन्न केंदीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके पहले पीएम सुबह तकरीबन 9 बजे दश्वामेघ घाट पर गंगा आरती करेंगे. इसके बाद काशी कोतवाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.