Uttarpradesh || Uttrakhand

मनोज बाजपेयी के हाथ की बनी मटन करी खाना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, मौत से 10 दिन पहले हुई थी बात – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आज डेश एनिवर्सरी है. 14 मई 2020 को उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. आज उनकी 5वीं पुण्यतिथि है. वह बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार थे. उन्होंने बहुत कम समय में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. एम.एस.धोनी, छिछोरे, काई पो चे समेत कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. उन्होंने मनोज बाजपेयी संग ‘सोन चिड़िया’ में काम किया. मनोज और सुशांत ने ‘सोनचिड़िया’ की शूटिंग के दौरान लंबा वक्त साथ गुजारा. दोनों एक ही राज्य-बिहार से आते थे, तो दोनों के बीच काफी बेहतरीन बॉन्डिंग भी बनी.

एक बार मनोज बाजपेयी सुशांत के साथ बिताए पलों को याद किया और उन्हें सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया. मनोज ने बताया कि सुशांत अक्सर उनसे सलाह लिया करते थे. मनोज ने उन्हें ये भी बताया था कि किस तरह से प्रोड्यूसर्स से डील किया जाता है. उन्होंने कहा कि ब्लाइंड आर्टिकल्स (मनगंढ़त, नेगेटिव या रुमर खबरें) से सुशांत काफी इनसिक्योर हो जाते थे.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत काफी परेशान हो जाते थे. वह अच्छे इंसान थे, इसलिए शायद वह इनसे प्रभावित होते थे. उन्होंने कहा, “सुशांत मेरे पास अक्सर आता था और इन तरह की चीजों के निपटने के तरीके पूछता था. मैं उनसे कहता था कि ऐसी चीजों को गंभीरता मत लो. क्योंकि मैं भी पहले ऐसी सिचुएशन से गुजर चुका हूं. मैं अपने खिलाफ लिखे नेगेटिव आर्टिकल्स का खामियाजा भुगत चुका हूं.”

मनोज बाजपेयी ने उन्हें इंडस्ट्री के पावरफुल लोगों को भी हैंडल करने के बारे में बात की. मनोज मजाकिया अंदाज में उन्हें कहते थे, जो पावर में हैं, या जिनकी फिल्में चल रही हैं, उन्हें वह अलग तरह से संभालते हैं. सुशांत उनकी बातों पर हंसते थे. मनोज ने ये भी खुलासा किया कि सुशांत की मौत से 10 दिन पहले ही दोनों की बात हुई थी.

मनोज बताया कि सुशांत को उनके हाथ की बनी मटन करी बहुत पसंद थी. आखिरी बात के दौरान सुशांत ने मनोज को इच्छा जताई थी कि वह उनके घर आएंगे और तब उन्हें मटन करी खानी है. लेकिन 10 दिन बाद ही उनका सुशांत की मौत हो गई.

Tags: Manoj Bajpayee, Sushant singh Rajput

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?