लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता और मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, नामांकन से कुछ ही देर पहले खबर आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले नीतीश ने पीएम मोदी के साथ पटना में रोड शो किया था।