Uttarpradesh || Uttrakhand

युवक का मुंह किया काला…पहनाई जूते की माला, यूपी में गांव वालों क्यों दी ‘तालीबानी सजा’…?

Share this post

Spread the love

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोप है कि यहां एक युवक को कुछ लोगों ने मुंह काला करके जूते की माला पहनाकर गांव भर में घुमाया. इतना ही नहीं बल्कि उसे खंबे से बांधकर पेशाब पिलाई. उसे गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

यह घटना फैजगंज बेहटा थाना इलाके के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक युवक पर आरोप है कि वह पांच महीने पहले एक मजदूर की पत्नी को भगा ले गया था. गांव में लौटने पर सजा के तौर पर ग्रामीणों ने उसके साथ बर्बरता की. जूता-चप्पल की माला पहनाई. काला मुंह करके गांव में घुमाया. वीडियो वायरल होने पर युवक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे पेशाब पिलाई.

यह भी पढ़ेंः PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा, मां गंगा से लिया आशीर्वाद

वीडियो वायरल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 4 मई को युवक गांव में था. उसके पास ग्रामीण पहुंचे थे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. वायरल वीडियो में गांव के कई लोग दिखाई दे रहे हैं. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोग युवक को गाली गलौच करते दिखाई दे रहे हैं और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर, मुंह काला करके गांव भर में घुमाया जा रहा है.

युवक का मुंह किया काला...पहनाई जूते की माला, यूपी में गांव वालों क्यों दी 'तालीबानी सजा'...?

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. युवक ने फिलहाल 4 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से आरोपी गांव से फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. इसके साथ ही वीडियो की जांच के आधार पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

Tags: Badaun news, Latest viral video, UP news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?