Uttarpradesh || Uttrakhand

मेटल डिटेक्टर लेकर घूम रहा था शख्स, हाथ लग गया लावारिस बैग, खोलते ही चमक उठी किस्मत!

Share this post

Spread the love

कहते हैं जब आपकी किस्मत मेहरबान होती है, तो पैसा हो या दौलत चलकर आपके पास आ जाती है या फिर आपका नसीब आपको उस जगह तक पहुंचा देता है. बिना मेहनत के मिला थोड़ी सी भी दौलत मिले, तो इंसान को उत्साहित कर देती है. ऐसे में अगर किसी को जंगल के रास्ते में खज़ाना मिल जाए, तो उसका खुश होना बनता ही है.

चलते-चलते किसी को भी कुछ कीमती मिल जाए, जो मालामाल कर दे, तो कितनी खुशी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसे रास्ते चलते हुए खज़ाना मिल गया. अपने हाथ में मेटल डिटेक्टर लेकर जा रहा था. इसी बीच उसे बीप की आवाज़ आनी शुरू हो गई, फिर उसने जब पत्तियां हटाईं, तो उसके सामने अलग ही नज़ारा था.

रास्ते चलते मिली दौलत
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर घूम रहा है. रास्ते में चलते हुए वो जगह-जगह पर इसे लगा रहा था. इसी बीच एक जगह से बीप की आवाज़ आनी शुरू हो जाती है. जैसे ही वो इस जगह से पत्तियां हटाने लगता है, उसे वहां पर एक लावारिस बैग मिलता है. शख्स बैग को खोलता है तो उसमें नोटों की गड्डियां और कुछ गहने भी मिल जाते हैं. इनकी कीमत अच्छी-खासी होगी.

Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Weird news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?