Uttarpradesh || Uttrakhand

कमाल का है यह पौधा… खेत में लगाने से फसल को छू भी नहीं पाएंगे रोग, जानवर भी भागेंगे दूर; छप्परफाड़ होगी कमाई

Share this post

Spread the love

आदित्य कृष्ण/ अमेठी: कुछ फसल बेहद फायदे वाली होती है. किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक ऐसी है फसल है करौंदे की. करौंदे का पौधा खेत के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. करौंदा लगाने से किसान डबल फायदा कमा सकते हैं. इसका पौधा लगाने से जहां खेत में लगी दूसरी फसल को रोग नहीं लगता है और वहीं इसके फल की बिक्री कर अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है.

यह पौधा जानवरों से करता है फसल की सुरक्षा
आपको बता दें कि गेहूं की फसल काटने के बाद किसान अपने खेतों के मेड पर करौंदे का पौधा लगा सकते हैं. यह वृक्ष कांटेदार और सघन होने के साथ झाडीदार होता है. जिससे धान, उरद मूंग, मौसमी सब्जियों की खेती करने वाले किसान जंगली जानवरों से सुरक्षा मिलती है. खास बात यह है कि करौंदे के पौधे को किसी भी फसल या बागवानी की खेती के दौरान लगाया जा सकता है. 1 एकड़ में लगाए गए करौंदे से करीब 50 से 60 हजार रुपये का मुनाफा किसान कमा सकते हैं.

करौंदा लगाने से रोग रहित होती है फसल

करौंदे का पौधा किसान अपने खेत के मेड पर लगा कर फसल को रोगों से बचा सकते हैं. इससे फसलों में लगने वाले जलजनित और भूमि जनित रोगों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही करौंदे का अचार और कच्चा करौंदा सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. ब्लडप्रेशर, शुगर के साथ साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी यह काफी कारगर होता है.

इस  पौधे को लगाने पर मिलता है अनुदान
उद्यान विभाग के निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव बताते हैं कि करौंदे को लगाने के कई फायदे हैं. यह जानवरों से फसलों की सुरक्षा करने के साथ-साथ अच्छे दाम में भी बिकता है. किसान उससे प्रति हेक्टेयर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि करौंदे के पौधों को किसान लगा भी रहे हैं और उन्हें फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी पौध लगाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान भी प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को दिया जाता है.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?