तिरुवनंतपुरम: इससे बुरा क्या हो सकता है कि आपके परिवार में किसी की मौत हो जाए और आप घर पहुंच ना सके. ऐसी ही दु:खद घटना एक महिला के साथ घटी है. महिला का पति ओमान के एक अस्पताल के आईसीयू में था. पिछले सप्ताह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रद्द होने कारण वह अपने पति को आखिरी बार भी नहीं देख पाई. उसके परिवार ने कथित रूप से इस बात का दावा किया है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अमृता नाम की महिला ने मस्कट में अपने पति को देखने के लिए 8 मई के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन यहां एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. एयरपोर्ट पर उनके विरोध के कारण उन्हें अगले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी फ्लाइट का टिकट मिल गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, वह भी रद्द कर दिया गया और उन्हें अपनी यात्रा की योजना पूरी तरह से छोड़नी पड़ी.
एयरपोर्ट पर क्या हुआ था?
सोमवार को उनके पति की मौत की खबर ओमान से उनके पास पहुंची. अमृता की मां ने बताया कि ‘यह इतना अन्यायपूर्ण था कि वह उसे आखिरी बार नहीं देख सकी. हमने एयरलाइन से हमें किसी अन्य फ्लाइट में ले जाने की विनती की ताकि हम उन्हें आखिरी बार देख सकें. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.’ उन्होंने यह भी कहा कि अमृता के पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को देखना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने उनसे मिलने जाने के लिए टिकट बुक किए थे.
एयरलाइन ने दिखाई दरियादिली
बाद में पत्रकारों से बात करने वाली अमृता ने कहा कि दूसरी फ्लाइट भी कैंसिल होने के बाद एयरलाइन ने उनसे कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने कहा कि अगले चार दिनों के लिए उनकी फ्लाइट भरी हुई हैं और वे कुछ नहीं कर सकते. उनके पति को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि ‘मैंने उनसे फोन पर बात की. उनसे कहा कि अगर संभव हुआ तो मैं वहां पहुंचने की कोशिश करूंगी.’ एयरलाइन की ओर से फिलहाल इस बात पर कोई बयान नहीं आया है.
Tags: Airline, Airline News
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:47 IST