भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 4 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब आने वाले दिनों में 3 फेज के लिए और वोटिंग होगी। इस बीच मंगलवार को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी का नामांकम किसी भव्य समारोह की तरह दिखा। भाजपा और एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा हुआ। इस बीच इस बात पर चर्चा जारी है कि वह अधिकारी कौन है जिसे पीएम मोदी ने वाराणसी में अपना नामांकन पत्र सौंपा है। आइए जानते हैं इस अधिकारी के बारे में कुछ खास बातें।
पीएम ने वाराणसी के डीएम को सौंपा नामांकन पत्र
पीएम मोदी मे जिस अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा वह और कोई नहीं बल्कि वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम हैं। IAS अधिकारी एस राजलिंगम वर्तमान में वाराणसी के डीएम/जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। नवंबर 2022 में राजलिंगम को वाराणसी का डीएम नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह यूपी के कुशीनगर जिले के डीएम पद पर कार्यरत थे।
जानें राजलिंगम के बारे में खास बातें
एस राजलिंगम साल 2009 बैचके आईएएस अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने केमिकल इंजीनियंरिंग (B.Tech) किया है। राजलिंगम सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आदि पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वाराणसी डीएम के पद पर उनकी नियुक्ति काशी-तमिल समागम से ठीक पहले की गई थी।