छह डकैत, 12 मिनट, और हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ की डकैती, हीरे को छोड़ सोने के गहने लूट बदमाश फरार;
हथियारों की नोंक पर पूरे स्टाफ को आतंकित कर बदमाशों ने हथौड़े से बेहद ही सधे हुए तरीके से शोकेस तोड़ दिए। महज 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश शोरूम में मिर्ची स्प्रे छिड़ककर पास में खड़े अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए।
हरिद्वार में ग्राहक बनकर श्री बालाजी ज्वेलर्स में दाखिल हुए हथियारबंद बदमाश महज 12 मिनट में करीब पांच करोड़ का डाका डालकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात से साफ है कि बदमाश बेहद ही प्रोफेशनल थे, उन्होंने केवल दहशत फैलाने के लिए शोरूम स्वामी पर फायर झोंका था।
शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। श्री बालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाश सबसे पहले ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए। एक बदमाश ने एंट्री करते हुए बकायदा शोरूम स्टाफ को नमस्कार भी किया। फिर उन्होंने सोने का कड़ा देखने की बात कही। सेल्सगर्ल कड़ा दिखाने में जुट गई। उसी वक्त शोरूम में मौजूद दो महिला ग्राहक निकलीं थीं। इसी बीच कुर्सी से उठकर एक बदमाश ने सीधे काउंटर पर पहुंचकर जींस की जेब से पिस्टल निकालकर शोरूम स्वामी की तरफ नाल कर ऊपर की तरफ फायर झोंका। तब बाहर मौजूद रहे गैंग के अन्य सदस्य धड़धड़ाते हुए अंदर दाखिल हो गए।
हथियारों की नोंक पर पूरे स्टाफ को आतंकित कर बदमाशों ने हथौड़े से बेहद ही सधे हुए तरीके से शोकेस तोड़ दिए। महज 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश शोरूम में मिर्ची स्प्रे छिड़ककर पास में खड़े अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाशों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। लेकिन अन्य ने चेहरे ढके नहीं थे। उनके दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते हुए वे बिलकुल भी हड़बड़ाहट में नहीं थे, जेवरात समेटने में बकायदा डरा धमकाकर स्टाफ की भी मदद ली।
चंद्राचार्य चौक शहर का व्यस्ततम चौक है। यहां कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है। लेकिन यहां के प्रतिष्ठान बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। गन प्वाइंट पर बदमाश पहले भी लोगों को ले चुके हैं। अब फिर वारदात की गई।