Uttarpradesh || Uttrakhand

छह डकैत, 12 मिनट, और हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ की डकैती, हीरे को छोड़ सोने के गहने लूट बदमाश फरार;

Share this post

Spread the love

छह डकैत, 12 मिनट, और हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ की डकैती, हीरे को छोड़ सोने के गहने लूट बदमाश फरार;

हथियारों की नोंक पर पूरे स्टाफ को आतंकित कर बदमाशों ने हथौड़े से बेहद ही सधे हुए तरीके से शोकेस तोड़ दिए। महज 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश शोरूम में मिर्ची स्प्रे छिड़ककर पास में खड़े अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए।

हरिद्वार में ग्राहक बनकर श्री बालाजी ज्वेलर्स में दाखिल हुए हथियारबंद बदमाश महज 12 मिनट में करीब पांच करोड़ का डाका डालकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात से साफ है कि बदमाश बेहद ही प्रोफेशनल थे, उन्होंने केवल दहशत फैलाने के लिए शोरूम स्वामी पर फायर झोंका था।
शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। श्री बालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाश सबसे पहले ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए। एक बदमाश ने एंट्री करते हुए बकायदा शोरूम स्टाफ को नमस्कार भी किया। फिर उन्होंने सोने का कड़ा देखने की बात कही।  सेल्सगर्ल कड़ा दिखाने में जुट गई। उसी वक्त शोरूम में मौजूद दो महिला ग्राहक निकलीं थीं। इसी बीच कुर्सी से उठकर एक बदमाश ने सीधे काउंटर पर पहुंचकर जींस की जेब से पिस्टल निकालकर शोरूम स्वामी की तरफ नाल कर ऊपर की तरफ फायर झोंका। तब बाहर मौजूद रहे गैंग के अन्य सदस्य धड़धड़ाते हुए अंदर दाखिल हो गए।
हथियारों की नोंक पर पूरे स्टाफ को आतंकित कर बदमाशों ने हथौड़े से बेहद ही सधे हुए तरीके से शोकेस तोड़ दिए। महज 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश शोरूम में मिर्ची स्प्रे छिड़ककर पास में खड़े अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाशों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। लेकिन अन्य ने चेहरे ढके नहीं थे। उनके दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते हुए वे बिलकुल भी हड़बड़ाहट में नहीं थे, जेवरात समेटने में बकायदा डरा धमकाकर स्टाफ की भी मदद ली।
चंद्राचार्य चौक शहर का व्यस्ततम चौक है। यहां कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है। लेकिन यहां के प्रतिष्ठान बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। गन प्वाइंट पर बदमाश पहले भी लोगों को ले चुके हैं। अब फिर वारदात की गई।

 

डकैती में पुराने बदमाशों पर पुलिस की नजर
घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। डकैत के मामले में पुराने गिरोहों के साथ ही पुलिस हाल में जेल से छूटे बदमाशों पर भी नजर रख रही है। पुलिस टीमें लगातार इस दिशा में जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस अफसर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ गुस्सा:
हरिद्वार। शहर के बीचों बीच घटी वारदात से हर कोई गुस्से में है। सोशल मीडिया पर पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेसियों ने मौके पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। 
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल जब घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्हें भी व्यापारी वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने मौके पर सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सोने के जेवरात लूटे, हीरे के छुए तक नहीं
ज्वेलरी शोरूम में वारदात को अंजाम देने वाले गैंग ने केवल सोने के जेवरात से भरे शोकेस पर फोकस किया। उन्होंने हथौड़े से उसी शोकेस के शीशे तोड़कर जेवरात भर लिए। दूसरी तरफ हीरे के जेवरात का शोकेस थे, जिनकी तरफ उन्होंने रुख नहीं किया। ऐसे में हीरे के जेवरात पूरी तरह से सुरक्षित बच गए।
The Bharat Uday
Author: The Bharat Uday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?