Uttarpradesh || Uttrakhand

Netflix हेड ने केंद्र सरकार से कहा- देश की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाएंगे कंटेंट

Share this post

Spread the love
अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज़ ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ विवादों में घिर गई है।इसमें हाईजैकरों के नाम शंकर और भोला रखे गए हैं, जिसको लेकर बवाल हो रहा है।  केंद्र सरकार ने बीते रोज मामले में नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को समन जारी किया था।मंगलवार को नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।
‘IC 814: THE KANDHAR HIJACK’

 

वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर मचे बवाल के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड के साथ बैठक की।  बैठक में नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड ने केंद्र सरकार को ये आश्वासन दिया कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अपलोड किए जाएंगे।

बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि इस मामले में विस्तृत तरीके से नेटफ्लिक्स टीम कंटेंट का आंकलन कर रही है, जो IC 814: द कंधार वेब सीरीज में इस्तेमाल किया गया है।  केंद्र के अधिकारियों और नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड की बैठक को लेकर सूत्र ने बताया कि ओटीटी प्लैटफॉर्म ने सरकार को गारंटी दी है कि भविष्य में प्लैटफॉर्म पर आने वाले तमाम कंटेंट संवेदनशील होंगे और देश की भावनाओं का खयाल रखते हुए बनाए जाएंगे।  इसके अलावा कंटेंट रिव्यू का भी भरोसा दिया गया है।

अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज़ ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में हाईजैकरों के नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है।इस बीच सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन जारी कर बुलाया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लैटफॉर्म और सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।बैन नेटफ्लिक्स जैसे हैशटैग भी चलाए गए।

केंद्र सरकार ने क्या कहा?

नेटफ्लिक्स के साथ बैठक में केंद्र सरकार ने कहा, “हम कंटेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।  कंटेंट और कंटेंट बनाने वालों को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। ” सरकार का कहना है कि रचनात्मकता के नाम पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है।  कहा गया है कि किसी भी कंटेंट को जारी करने से पहले सही से रीसर्च की जानी चाहिए और तथ्यों को परखना चाहिए।

क्या है पूरा विवाद ?

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर 1999 के कंधार हाईजैक की घटना पर बनी वेब सीरीज़ ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ रिलीज़ हुई। 6 एपिसोड वाले इस सीरीज़ में कंधार हाईजैक की पूरी कहानी दिखाई गई है।  प्लेन को पांच लोगों ने हाईजैक किया था।  सीरीज में उन हाईजैकरों के नाम बर्गर, डॉक्टर, भोला, शंकर और चीफ दिखाए गए हैं।  हालांकि ये उनके असली नाम नहीं थे, बल्कि हाईजैक के दौरान बातचीत के लिए उन्होंने अपने कोड नेम रखे थे।

आतंकियों के कैरेक्टर को हिंदू देवताओं वाले नाम देने पर लोग भड़क गए।  सोशल मीडिया पर इस सीरीज़ और नेटफ्लिक्स के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया।  लोगों ने इसे हिंदू आस्था पर हमला बताया।  हालांकि इस घटना पर पहली किताब लिखने वाले नीलेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बताया कि आतंकियों ने अपने कोड नेम यही रखे थे।  हाईजैकरों के असली नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काज़ी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे।

मुल्क, आर्टिकल 14 और भीड़ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के ज़रिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।इस सीरीज़ में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कई सितारे नजर आए हैं।

The Bharat Uday
Author: The Bharat Uday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?