कानपुर में देर रात कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश। शिवराजपुर के पास भरे हुए एलपीजी सिलेंडर से टकराई ट्रेन। गैस-सिलेंडर, केमिकल पाउडर, पेट्रोल भरी बोतलें-पेट्रोल और माचिस मिली।
रेलवे ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन,शिवराजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर रखा था LPG सिलेंडर,कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की रची गई थी साजिश।मौके पर रेलवे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद।