बिजनाैर जनपद में वायरलेस सेट पर मिली सूचना को भी पुलिस दरकिनार कर आराम फरमाती है।
एसपी सिटी बिना वर्दी के शहर में निकले और बाइक के चोरी होने की सूचना दी,लेकिन पुलिस ने न तो बाइक की चेकिंग की और न ही बाइक को रोका।
बिजनाैर जनपद पुलिस वायरलेस सेट से सूचना मिलने के बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं होती है।
इसकी बानगी बुधवार शाम को देखने को मिली।
जिले में बुधवार शाम एसपी सिटी बिना वर्दी एक बाइक पर सवार होकर निकले।
सूचना के बावजूद पुलिस ने उन्हें रोकना तो दूर चेकिंग करना भी मुनासिब नहीं समझा।
सपी ने बाइक चोरी की वायरलेस सेट पर दी सूचना
दरअसल एसपी ने उस बाइक के बारे में चोरी होने की सूचना वायरलेस सेट पर दी और चेकिंग करने के लिए चाैकी पुलिस को निर्देशित किया।
एसपी ने वायरलेस सेट पर बाइक का नंबर भी उन्होंने जारी किया।
उक्त नंबर की गाड़ी पर ही एसपी सिटी चेकिंग की हकीकत धरातल पर रखने के लिए निकले थे । लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं टोका और न ही बाइक का नंबर चेक किया।
मामले में एसपी सिटी की ओर से आबकारी चौकी और पुलिस लाइन चौकी पर तैनात दरोगा को जवाब-तलब किया गया है।
इसके अलावा कई अन्य पुलिस कर्मियों का भी एक दिन का वेतन काटा जाएगा।