Uttarpradesh || Uttrakhand

AI ने दिया ‘टीवी की सीता’ को नया लुक, अलग-अलग देवियों के अवतार में नजर आई दीपिका चिखलिया

Share this post

Spread the love

ramanand sagar ramayana sita aka dipika chikhlia AI transformation- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
माता सीता की AI तस्वीरे

भारतीय अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला तीन दशकों से अपनी दमदार और शानदार एक्टिंग की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इतना ही नहीं रामानंद सागर के टेलीविजन सीरीज ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना कर रखी हुई है। माता सीता का रोल प्ले कर उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल की है और तब से वह अपनी सुंदरता और सरलता से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस बीच अब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया की कुछ AI तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अलग-अलग देवियों के अवतार में नजर आ रही हैं।

दुर्गा अवतार में नजर आईं दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया को अपने पॉपुलर रोल सीता के लोगों से आज भी बहुत प्यार मिलता है। उन्हें सीता के रूप में तो हर किसी ने जरूर देखा होगा। वहीं अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ Ai तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दीपिका चिखलिया को अलग-अलग देवियों के अवतार में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में वह उम्र से और भी ज्यादा यंग नजर आ रही हैं।

टीवी की सीता के AI लुक

दीपिका चिखलिया की ये AI तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दीपिका चिखलिया पोस्ट के साथ कैप्शन में एआई की तारीफ की। उन्होंने लिखा,’एआई सब कुछ है… इसके कुछ फायदे और नुकसान है… लेकिन एक बात तो तय है कि उम्र नहीं बढ़ती।’ पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और उनकी तारीफ की।

दीपिका चिखलिया के बारे में

टीवी की सीता दीपिका ने मराठी, गुजराती और तमिल समेत कई भाषा की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1986 में अपनी पहली मलयालम फिल्म ‘इथिले इनियुम वरु’ में ममूटी के साथ अभिनय किया था। इंद्रजीत और यमपासम के साथ उन्होंने 1989 में कन्नड़ और तेलुगु में भी काम किया है। उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’, ‘लव कुश’ और ‘श्री कृष्णा’ सहित 20 से अधिक टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं।

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?