कांग्रेस परिवार की पृष्ठ भूमि होने के कारण और हरीश रावत जी से नजदीकियां के चलते अनीता सैनी कांग्रेस की तरफ से नगर निगम हरिद्वार के लिए मेयर प्रत्याशी हो सकती है।
कनखल निवासी अनीता सैनी के पुत्र अंकुर सैनी कांग्रेस के ओबीसी विभाग के विधानसभा अध्यक्ष है और उनके पति निधन से पूर्व कांग्रेस व कांग्रेस से जुड़े मजदूर यूनियन के सक्रिय पदाधिकारी रहे है। परिवार के सदस्य ग्राम प्रधान व अन्य क्षेत्र में चेयरमेन रहे है तथा परिवार कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नजदीकी रहा है।
बताया जा रहा है देहरादून में भी अनीता सैनी के नाम पर चर्चा हुई है तथा उनके समर्थक नेताओं से मिलकर उनकी उम्मीदवारी को मजबूत बनाने में लगे है।