Bangladesh Crisis पर आया बाबा रामदेव का बयान, कहा- ‘हिंदुओं पर अत्याचार न हो, इसके लिए देश को रहना होगा एकजुट’
Bangladesh Crisis बांग्लादेश पर हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कोई भारत में आरक्षण के नाम पर कोई जाति के नाम पर कोई अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद के नाम पर देशक बांटना चाहता है। जिस तरह से दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है वह देश के लिए खतरनाक है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Bangladesh Crisis: बांग्लादेश पर हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों पर किसी भी प्रकार की कोई क्रूरता, अत्याचार या ज्याददती नहीं होनी चाहिए। उनके साथ किसी प्रकार की कोई नाइंसाफी न हो, इसके लिए पूरे देश को एकजुट रहना होगा।
पूरा विपक्ष सरकार के साथ पहली बार मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है और यही भारत की नीति होनी चाहिए। नहीं तो जिस तरह से पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है, वह देश के लिए खतरनाक हो सकता है। यह एकजुटता हमारी आगे भी होनी चाहिए।