Sarkari Naukri 2024 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से संबद्ध वसंत कन्या महाविद्यालय में परमानेंट टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोकल डिवीजन क्लर्क और तबला अकम्पटनिस्ट के पदों पर भर्ती होगी. डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती एजुकेशन, म्युजिकल इंस्ट्रूमेंटल, म्युजिक वोकल, हिंदी, इकोनॉमिक्स, होम साइंस और इंग्लिश विषयों के लिए होगी. बसंत कन्या महाविद्यालय की वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म और भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन की अंतिम तिथि भर्ती विज्ञापन जारी होने से 30 दिन तक है.
बसंत कन्या महाविद्यालय में निकली भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- मैनेजर, वसंत कॉलेज फॉर वुमन, राजघाट, वाराणसी, 221001 है. आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी भेजना है.
वसंत कन्या महाविद्यालय में टीचिंग पोस्ट्स पर वैकेंसी
असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन)-2
असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिकल इंस्ट्रूमेंटल)-1
असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिक वोकल)-1
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी)-1
असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स)-1
असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस)-1
असिस्टेंट प्रोफेसर (लियन कॉन्ट्रैक्चुअल) (इंग्लिश)-1
नॉन टीचिंग पोस्ट्स पर वैकेंसी
मल्टी टास्किंग स्टाफ-4
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1
तबला अकॉम्पनिस्ट-1
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर- संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री. साथ ही यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट परीक्षा पास करना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री. साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग स्पीड. कंप्यूटर ऑपरेशन में प्रोफिसियंसी. उम्मीदवारों की उम्र 18-32 साल के बीच होनी चाहिए.
तबला अकॉम्पनिस्ट- मास्टर ऑफ म्युजिक. तबला वादन में प्रोफिसियंसी. वोकल/इंस्ट्रूमेंटल म्युजिक में अकॉम्पनिस्ट के रूप में एक्सपीरियंस. साथ ही तबला की थ्योरी की नॉलेज होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो इसकी सीमा 18-40 साल है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 10वीं पास होना चाहिए. उम्र 18-32 साल के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
बसंत कन्या महाविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. जिसका आयोजन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद किया जाएगा.
यहां चेक करें भर्ती नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें
6000 से अधिक हेड मास्टर की निकली भर्ती, BPSC ने फिर से खोली पंजीकरण विंडो, तुरंत करें आवेदन
रेलवे में RPF कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया
Tags: BHU, Government jobs, Jobs news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:16 IST