Uttarpradesh || Uttrakhand

Bihar : नीट पेपर लीक कांड में आया नया मोड़, अब आर्थिक अपराध इकाई करेगी जांच, SIT का गठन

Share this post

Spread the love

पटना. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट के प्रश्न-पत्र लीक मामले की जांच में  अब नया मोड़ आ गया है. अब नीट पेपर लीक कांड की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई  यानी ईओयू करेगी. मामले की गंभीरता और संगठित गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद शुक्रवार को ईओयू ने अनुसंधान की कमान खुद संभाल ली है. अब तक नीट पेपर लीक कांड की जांच पटना पुलिस की टीम  कर रही थी. ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने जांच के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच दल  यानी एसआईटी का गठन किया है एसआईटी का नेतृत्व एसपी (प्रशासन) मदन कुमार आनंद करेंगे.

इस कांड में अभी तक जांच कर रही पटना पुलिस की विशेष टीम द्वारा 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से चार अभियुक्त अभ्यर्थी हैं. इसके अलावा उनके अभिभावक और संगठित गिरोह के सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं. ईओयू के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हजारीबाग से पकड़ा गया नीतीश कुमार भी नीट पेपर लीक कांड में शामिल रहा है, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दानापुर नगर परिषद में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. ईओयू की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि एसआईटी की टीम  जल्द ही गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी. इसके बाद इन सभी से पूछताछ की जाएगी.

इओयू के अनुसार, रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत खेमनीचक के लर्न ब्वायज हास्टल एवं लर्न प्ले स्कूल में कथित रूप से 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व जमा कर नीट परीक्षा का प्रश्न-पत्र हल करवाया गया था. संबंधित स्कूल से जले हुए प्रश्नपत्रों के कुछ अवशेष जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अपने स्तर पर कराई जाएगी.

FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 02:48 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?