GT vs CSK Match Report: आईपीएल के 17वें सीजन के 59वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से मात देने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में अभी भी बनी हुई है। इस मैच में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर बनाया था। गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 196 रन तक ही पहुंच सकी। अब चेन्नई को इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जहां अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी तो वहीं दूसरे मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
खबर में अपडेट जारी है…
ये भी पढ़ें
VIDEO: ये इंटरनेशनल मैच है या गली क्रिकेट, जिम्बाब्वे की फील्डिंग देख छूट जाएगी आपकी हंसी