Uttarpradesh || Uttrakhand

Deepshikha became  bokaro Arts topper by achieving 98.4 percent through self-study. – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

कैलाश कुमार. बोकारो के सेक्टर 4 डीएवी पब्लिक स्कूल कि होनहार छात्रा दीपशिखा ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड कि परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर बोकारो आर्ट्स टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. लोकल 18 से खास बातचीत में दीपशिखा ने बताया कि वह अपने रिजल्ट से काफी बहुत हि खुश है. उनका लक्ष्य भविष्य में आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना है.

बोर्ड परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र को लेकर दीपशिखा ने बताया कि सेल्फ स्टडी सभी छात्रों के लिए सबसे अधिक जरूरी है. इसलिए वह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने अपना अधिकतम समय नोट्स रिवीजन और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने में बिताया है. वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही छत्रों को दीपशिखा ने सलाह दी. अगर आप परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा. प्रतिदिन हर विषय की के लिए नियमित समय तय करना होगा.

IAS बनने का सपना
दीपशिखा ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. वहीं पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर दीपशिखा ने बताया कि उनके पिता मिथिलेश कुमार बोकारो चास आईटीआई संस्थान में ट्रेनर के रूप कार्यरत है. वहीं, उनकी मां उमरावती गृहिणी है. दीपशिखा की मां उमरावती ने बताया कि वह बेटी के प्रदर्शन से बहुत ही खुश है. उनका आशीर्वाद है कि दीपशिखा इसी तरह भविष्य में मेहनत करें और माता पिता का नाम रोशन करें. दीपशिखा ने पॉलिटिकल साइंस में 100 ,भूगोल में 98, अर्थशास्त्र में 99, हिंदी में 95, अंग्रेजी में 95 और पेंटिंग में 100 अंक प्राप्त किए हैं.

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:48 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?