लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण की वोटिंग बीच पीएम मोदी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है और केंद्र में एक बार फिर से भाजपा की सरकार का दावा किया है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी की उम्र से भी कम सीटें मिलने जा रही हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर भी बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस बारे में क्या कुछ कहा है।
रायबरेली में हारेंगे पीएम मोदी- राहुल
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पहले भी बताया था कि सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने पहले से ही कहा था कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा यूपी की किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह रायबरेली सीट से भी हारने जा रहे हैं। उनकी हार अमेठी से भी बुरी होगी।