ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठगों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को लड़की बन कर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. बाद में वीडियो कॉल पर लड़की अश्लील हरकत करने लगी. इंजीनियरिंग छात्र कुछ समझ नहीं सका. इसके बाद कथित तौर पर निहारिका नामक इस लड़की के छात्र के पास रेन्सम कॉल आना शुरू हुए और उससे हजारों रुपए की डिमांड होने लगी. इसे लेकर छात्र बेहद मानसिक रूप से परेशान हो गया. उसने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया तब घर वाले छात्र को लेकर साइबर क्राइम थाने पहुंचे और शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियरिंग छात्र को 3 दिन पहले उसकी फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इसके बाद छात्र ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही युवती के मैसेंजर पर मैसेज आने लगे और उनकी बातचीत होने लगी. 2 दिन काफी बातचीत होने के बाद युवती ने उसका मोबाइल नंबर लिया और वॉइस और वीडियो कॉल करने लगी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बातचीत होने पर छात्र भी उससे खुलकर बातचीत करने लगा. बातचीत होने के बाद युवती ने उसे वीडियो कॉल किया और छात्र से कपड़े हटाने को बोला और खुद भी कपड़े हटा दिए. छात्र ने कपड़े नहीं उतारे तो उसने उसके वीडियो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और हजारों रुपये की मांग करने लगी. लेकिन जब छात्र ने रुपये नहीं दिए तो वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.
इससे छात्र परेशान हो गया और डिप्रेशन में जाने लगा. तभी परिजनों ने छात्र को परेशान देख बातचीत की. इसके बाद छात्र ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंच कर क्राइम ब्रांच साइबर सेल में की है. इसके बाद क्राइम ब्रांच साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Facebook, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 18:34 IST