Uttarpradesh || Uttrakhand

Fact Check: हरियाणा में बीजेपी नेता के साथ हुई थी मारपीट? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Share this post

Spread the love

Fact Check, Fact Check Sirsa- India TV Hindi

Image Source : FACEBOOK/X
फेक्ट चेक में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत पाया गया।

Original Fact Check by Logically Facts: कुछ लोगों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि हरियाणा के सिरसा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को जनता ने पीट दिया। कई यूजर्स ने यही दावा करते हुए वीडियो को फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। ऐसी पोस्टों के आर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं। 

Fact Check, Fact Check Haryana, Fact Check Sirsa BJP

Image Source : FACEBOOK/X/MODIFIED BY LOGICALLY FACTS

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट।

हालांकि, पड़ताल के बाद सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा असत्य पाया गया है। वीडियो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के दो समूहों के बीच विवाद दिखाया गया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 6 मई, 2024 को हिंदी अखबार पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो (यहां देखें आर्काइव) मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल क्लिप हरियाणा के सिरसा की है। सिरसा में कांग्रेस पार्टी के ही दो अलग-अलग गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।

हरियाणा के कई स्थानीय समाचार पोर्टलों ने भी अब वायरल हो रहे वीडियो को प्रकाशित किया था। अंबाला ब्रेकिंग न्यूज नाम के एक फेसबुक पेज (यहां देखें आर्काइव) ने 5 मई को एक वीडियो पब्लिश किया था। वीडियो में बताया गया था कि सिरसा के समैन गांव में कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई, जहां 25 मई को चुनाव होने हैं। अंबाला मिरर नाम के एक अन्य पोर्टल (यहां देखें आर्काइव) ने भी वीडियो पब्लिश किया था।

न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर मंजीत मल्होत्रा से संपर्क करने पर उन्होंने भी इसी तरह की जानकारी साझा की और कहा, ‘दोनों गुटों के बीच इस तरह के संघर्ष पहले भी देखे गए हैं, लेकिन इस हद तक नहीं। घटना सिरसा के समैन गांव की है।’ इसके अलावा, हमने वीडियो को समैन गांव, सिरसा, हरियाणा में जियोलोकेट भी किया। हमने स्थानीय निवासी पुरूषोत्तम दत्त से भी बात की जिन्होंने पुष्टि की कि लड़ाई उनकी दुकान के सामने हुई थी।

फैक्ट चेक : यह वीडियो कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बीच लड़ाई का है।

निष्कर्ष

हरियाणा कांग्रेस के दो गुटों के बीच अंदरूनी लड़ाई का वीडियो सिरसा में बीजेपी नेता की पिटाई के दावे के साथ शेयर किया गया। यह घटना सिरसा के समैन गांव में हुई और इसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है। इसलिए, हमने इस दावे को गलत पाया है।

रेफरेंस लिंक्स

पंजाब केसरी

अंबाला ब्रेकिंग न्यूज फेसबुक

अंबाला मिरर फेसबुक

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Logically Facts द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?