Uttarpradesh || Uttrakhand

good-news-for-railway-passengers-by-indian-railway-news-summer-camp-at-anand-vihar-and-new-delhi-railway-stations – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

रिया पांडे/ दिल्लीः भीषण गर्मी के बीच, गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे पूरा दिन घर पर रहकर बोरियत महसूस करने लगते हैं. सालभर इन छुट्टियों का इंतजार करने वाले बच्चे मई जून के महीने में घूमने की योजना बनाने लगते हैं. यात्रा करने के लिए रेलवे से अच्छा कोई साधन नहीं है, लेकिन समर वेकेशन में टिकट मिलना भी काफी मुश्किल रहता है और इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर काफी भीड़ का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इस समय में इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है. क्योंकि रेलवे की तरफ से स्पेशल दिल्ली के कुछ स्टेशनों पर समर कैंप लगाए गए हैं.

दरअसल, राजधानी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे की तरफ से एक स्पेशल समर कैंप का लगाया गया है. जहां पर यात्रियों के लिए जनरल टिकट खरीदने से लेकर रिजर्वेशन टिकट वालों के लिए व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, इन कैंपों में यात्रियों के बैठने के लिए और गर्मी से आराम पाने के लिए कूलर, पंखे और फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट की भी व्यवस्था की गई है. इस कैंप में फूड स्टॉल भी लगाई गई हैं, जहां से लोग खाने के लिए भोजन खरीद सकें. बता दें कि इस प्रकार के कैंप पहली बार समर वेकेशन में लोगों के लिए लगाया गया है, जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना न करना पड़े.

कैंप से यात्री काफी खुश
दिल्ली से रीवा जाने वाले एक यात्री साकेत ने Local18 टीम से बात करते हुए कहा इस कैंप से उन्हें काफी राहत मिल रही है. क्योंकि पहले गर्मियों के दिनों में जब भी सफर करते थे, तो उन्हें स्टेशन पर नहीं टिकट मिल पाता था और ना ही बैठने की जगह मिल पाती थी. लेकिन इस कैंप के जरिए उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही है, जिसकी वजह से वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली यात्री शाहनवाज ने Local18 टीम को बताया कि दिल्ली से मुज्जफरपुर जाने वाली ट्रेन काफी लेट है. जिसके कारण अपने परिवार के साथ इस कैंप में पंखे और कूलर के सामने बैठने का आनंद ले रहे हैं और वह इस कैंप से काफी खुश है.

Tags: Good news, Indian Railway news, Indian Railways, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?