Uttarpradesh || Uttrakhand

Husband, wife and he: – The wife makes video calls to her lover, so the wife installed CCTV cameras in the house, the wife found a solution for that too! – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

हरिकांत शर्मा/आगराः पति पत्नी के बीच हुए मनमुटाव और रिश्तों में आई दरार को ठीक करने के लिए आगरा के पुलिस लाइन में हर शनिवार और रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया जाता है. हर बार इस पुलिस परामर्श केंद्र में अजीबोगरीब झगड़े पति-पत्नी के बीच के आते हैं. ऐसा ही झगड़ा शनिवार को आया जब पति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी से फोन पर वीडियो कॉल करने का आरोप लगाया. पति का कहना है कि मेरे घर से जाने के बाद पीठ पीछे पत्नी अपने आशिक़ से वीडियो कॉल पर बात करती है. लेकिन जब उसने घर मे सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए, तो वह कैमरे पर तोलिया डाल देती है.

2022 में हुई थी शादी

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार की मानें, तो इरादत नगर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी. युवक एक प्राइवेट कंपनी में दिल्ली में जॉब करता है. फोन पर बात करने को लेकर पति-पत्नी के बीच में अक्सर झगड़ा हो जाता है. हाथापाई के बाद पत्नी पिछले 6 महीने से मायके में रह रही है. उसने परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई है. शनिवार को दोनों पक्षों को तारीख पर बुलाया गया. पत्नी का आरोप है कि पति ने वायदा किया था की शादी के बाद वह उसे गांव नहीं आगरा में मकान में लेकर रखेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खर्च के लिए रुपए भी नहीं देता. कुछ कहने पर मारपीट करता है.

बीवी करती है आशिक से वीडियो कॉल

वहीं पति का आरोप है कि वह शहर के बाहर नौकरी करता है. पत्नी जब देखो तब फोन पर वीडियो कॉल पर बात करती रहती है. घर का कोई काम भी नहीं करती. रोक-टोक करने पर झगड़ा करती है. यही जानने के लिए की पत्नी किस से बात करती है, उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. उसके बावजूद भी पत्नी कैमरे के ऊपर तोलिया डालकर फोन पर बात करती है.

काउंसलिंग में नहीं बनी बात

हालांकि काउंसलर के द्वारा पति पत्नियों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी. अब काउंसलर ने पति पत्नियों को अगली तारीख पर बुलाया है.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?