Uttarpradesh || Uttrakhand

If bhunmafiya threatens then you can call in this number – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

शिखा श्रेया/रांची. भू माफियां आजकल इतने सशक्त हो गए है कि जो मन चाहे उस जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. जमीन का असली मालिक अपनी आंखों से यह सारा तमाशा देखने पर मजबूर हो जाता है. भू माफियां पर शिकंजा कसने की कई बार कोशिश की गई है.लेकिन फिर भी उनका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए रांची पुलिस ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है.

दरसल,रांची पुलिस द्वारा भू माफिया के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.जिसके जरिए लोग अपनी शिकायत फॉरेन इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं. फोन करते ही उस व्यक्ति के नजदीकी थाना क्षेत्र के पुलिस उसके पास पहुंचकर मामले का संज्ञान लेगी.इसके बाद तुरंत कार्रवाई करेगी. इस काम में बिल्कुल भी देरी नहीं होगी.

रांची एसएसपी ने किया आग्रह
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई जबरन आपकी जमीन पर कब्जा करता है तो डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि, तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर 9153886241 पर फोन करें. नजदीकी जो थाना होगा. वहां की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई करेगी और किसी भी हाल में भू माफिया को बख़्शा नहीं जाएगा.

दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान दोनों लोगों के लीगल दस्तावेज को भी देखा जाएगा. उसकी पूरा जांच पड़ताल होगा. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.कई बार ऐसा होता है कि भू माफिया अचानक जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं और असल मालिक को कुछ सोचने समझने का वक्त ही नहीं मिलता,ना ही कागज दिखाने का वक्त मिलता है.ऐसे में हेल्पलाइन नंबर बड़ा कारगर साबित होगा.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?