नई दिल्ली. देश के मैदानी हिस्सों में मौसम लगातार बदल रहा है. बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद अब दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार देर रात तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बौछार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. शनिवार सुबह भी दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश हुई. दिल्ली के कुछ इलााकों में तो 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली. साथ में हल्की बारिश भी हुई जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. तेज हवा के चलते कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 06:51 IST