कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को यहां के खिलाफ बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियन 139 रन ही बना सकी.
केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. नितीश राणा ने 33 रन, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो दो विकेट लिए.
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में काफी विलंब हुआ. बाद में यह मैच 16-16 ओवर का हो गया है.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 24:48 IST