Uttarpradesh || Uttrakhand

Jabalpur News: नाबालिग रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की अनुमति, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Share this post

Spread the love

जबलपुर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण आदेश में भोपाल की रेप पीड़ित नाबालिग किशोरी को 28 हफ्ते के गर्भ समापन की अनुमति दी है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डबल बेंच ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि अगर लड़की खुद इस बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती तो ऐसी स्थिति में उसे गर्भपात की अनुमति दी जा सकती है और राज्य सरकार उसे सुविधा मुहैया करवाएगी. दरअसल भोपाल की 17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ रेप हुआ था. इससे वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन रेप पीड़िता इस बच्चे को पालने को तैयार नहीं थी इसलिए उसने याचिका दायर करके मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से गर्भपात कराने की अनुमति मांगी.

इस मामले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने कहा कि दुष्कर्म के बाद अगर लड़की बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती तो उसके स्वास्थ्य और उसके भविष्य को देखते हुए ऐसी अनुमति दी जा सकती है.

गौरतलब है कि पूर्व में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की एकलपीठ ने गर्भ की अवधि ज्यादा हो जाने के कारण युवती को गर्भपात की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद लड़की के गर्भ में पलता हुआ बच्चा लगभग 28 हफ्ते का हो चुका है. किशोरी को जब एकलपीठ से राहत नहीं मिली तो उसने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रिव्यु पिटीशन दायर करके गर्भपात की अनुमति मांगी. इस मामले में रेप पीड़िता की ओर से पैरवी कर रही एडवोकेट प्रियंका तिवारी ने अपनी दलील में कहा कि लड़की की उम्र अभी सिर्फ 17 साल है. ऐसी स्थिति में अगर वह बच्चे को जन्म देती है तो उसके जीवन के लिए ठीक नहीं है.

वहीं बच्चे के जन्म के बाद परिस्थितियां और खराब हो जाएंगी, क्योंकि फिर बच्चे का पालन पोषण कौन करेगा, इसलिए उसे गर्भपात की अनुमति दी जाए. सुनवाई के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने रेप पीड़िता किशोरी को गर्भपात की अनुमति दे दी.

FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 15:55 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?