शिखा श्रेया/रांची.झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश तो अधिकतर समय खिली धूप देखी गई.वहीं, सबसे अधिक वर्षा 46.4 मिमी धनबाद व सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.3 डिग्री सरायकेला और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री रांची में दर्ज किया गया.आज के मौसम की बात करें तो जबरदस्त बारिश होने की संभावना है.जिसे लेकर कुछ जिलों में ओरेंज अलर्ट भी जारी की गई है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद न बताया कि उड़ीसा के तट के करीब एक एंटी साइक्लोन सरकुलेशन देखा जा रहा है. जिसका असर आज खासकर प्रदेश में देखा जायेगा. कुछ जिलों में जबरदस्त बारिश होगी. जिसे लेकर हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वज्रपात और तेज हवा के कारण लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. चेतावनी को हल्के में न लें. क्योंकि, राज्य में आंधी तूफान से पेड़ गिरने की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
आज के मौसम की बात कि जाए तो आज पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने का पूरा अनुमान है. वहीं, कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी है. जैसे देवघर, दुमका, पाकुड़ , गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला खरसावां व पूर्वी सिंहभूम है. यहां पर बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी व वज्रपात की भी पूरी आशंका है.
आज का संभावित तापमान
वहीं, आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा ,पाकुड़, साहिबगंज अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री है. कोडरमा, चतरा, गढ़वा ,लातेहार, लोहरदगा, पलामू अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री है.बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग ,रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 35 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री है.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 06:31 IST