केकेआर जीत दर्ज कर 18 अंक लेकर प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है बारिश की वजह से मुकाबले को 16-16 ओवर का कर दिया गया
नई दिल्ली. टेबल टॉपर कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 60वां मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका. मुकाबले में टॉस रात 9:00 बजे हुआ. ईडन गार्डंस में शाम सात बजे से लेकर कुछ समय तक बिजली कड़कती रही और मूसलाधार बारिश हुई. बारिश रूकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने जल्दी से मैदान को सुखाया जिससे ग्राउंड खेलने लायक हुआ. यह मैच अब 16-16 ओवर का खेला जा रहा है. 5 ओवर का पावरप्ले होगा और एक ही गेंदबाज 4 ओवर डाल सकता है. केकेआर की नजर इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की टिकट कटाने पर है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है जबकि मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) ने अपनी एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है. केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी की जगह नीतीश राणा (Nitish Rana) को प्लेइंग इलेवन में बुलाया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
इंपैक्ट सब: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कार्तिकेय सिंह.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
इंपैक्ट सब: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमनुल्ला गुरबाज.
Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, KKR vs MI, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 21:21 IST