अभिनव कुमार/दरभंगाः आजकल ज्यादातर युवा ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्हें अच्छे खासे पगार पर नौकरी मिल जाए. ऐसा सोचने वाले युवा एमबीए की पढ़ाई को बेहतर विकल्प मानते हैं. इसके लिए वे मोटी फीस खर्च कर देश के दूसरे राज्य ही नहीं, बल्कि विदेश तक जाकर पढ़ाई करते हैं. लेकिन, यह हर किसी युवा के पारिवारिक बजट में एफोर्डेबल नहीं होता है. ऐसे में अगर आप अपने इलाके में रहकर एमबीए करना चाहते हैं, वह भी कम फीस में, तो दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यहां युनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन दिनों एमबीए में एडमिशन के लिए आवेदन ले रहा है. जिसकी अंतिम तिथि 6 जून तक है.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत युनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए करना काफी सस्ता है. जबकि, पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण है. इसके लिए यहां आपको दो किस्तों में डेढ़ लाख रुपए फीस देना होगा. विशेष जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम कुमार बताते है कि एमबीए की फीस 75 हजार रुपए प्रति वर्ष रखी गई है. यह 2 वर्ष का कोर्स होता है. इस तरह से छात्रों को कुल मिलाकर मात्र डेढ़ लाख रुपए फीस जमा कराना होगा.
किसी भी स्ट्रीम के छात्र ले सकते हैं एडमिशन
प्रोफेसर श्याम कुमार बताते हैं किखास बात यह है कि किसी भी फैकल्टी का छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है. चाहे उसका बैकग्राउंड साइंस हो, आर्ट हो या फिर कॉमर्स ही क्यों न हो. सबसे खास बात यह है कि यह डिपार्टमेंट बिहार में सबसे पुराना संस्थान है, जो एमबीए का कोर्स करवाता है. 1991 से यह डिपार्टमेंट चल रहा है. वे बताते हैं कि एडमिशन के लिए अप्लाई चालू है. जिसकी अंतिम तारीख 6 जून है. छात्रों को ग्रेजुएशन का मार्कशीट और एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड देना होगा. ऐसे में अगर आपको भी एमबीए करना है, तो फटाफट अप्लाई कर दें.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 17:44 IST