Lok Sabha Elections Phase 3 Polling News: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के0 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनावों में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है।
लोकसभा चुनावों की तीसरे फेज की वोटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें: