Uttarpradesh || Uttrakhand

May will be the hottest month in UP, heat will break all previous records, IMD gave update – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: यूपी वालों को गर्मी से कोई भी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. यहां जहां पिछले दिनों मौसम सुहावना बना हुआ था, तो वहीं आने वाले दिन यूपी वालों पर काफी भारी रहने वाले हैं, क्योंकि मौसम केंद्र के मुताबिक गर्मी तांडव मचाएगी. पारा लगातार बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश में मई का महीना सबसे गर्म रहेगा. गर्मी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यही नहीं पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया है, जहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लखनऊ में 40, प्रयागराज में 41, हमीरपुर में 40 और कानपुर में भी 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश का अधिकतम तापमान अब लगातार बढ़ेगा. 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तापमान में होगी. 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान जाने का पूर्वानुमान है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?