पलामू: आए दिन बच्चों के परीक्षा में लिखे सवाल-जवाब सोशल मीडिया पर वायरल होते है. जिसे पढ़ और सुनकर लोग हैरान हो जाते है. मगर कई बार बच्चों को मिलने वाले रिजल्ट हैरान कर देते हैं. जिसमें उन्हें टोटल मार्क्स से ज्यादा मार्क्स मिल जाते हैं. ऐसा हीं एक मामला झारखंड में देखने को मिला. जहां एक छात्र के परीक्षा परिणाम में 100 में 118 नंबर मिल गए. जिसे छात्र देख खुद हैरान रह गया. अब ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय का है मामला
दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिले में स्थित नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय में एमबीए कोर्स के सत्र 2020-22 के फाइनल यानी सेमेस्टर 4 का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है. जिसमें एक छात्र के सेमेस्टर 2 में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी थी. तीन विषय में कुल मार्क्स से भी ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं. बता दें कि सेमेस्टर 2 के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषय में 102 अंक, ऑपरेशनल रिसर्च विषय में 118 और ई-बिसनेस में 106 अंक मिले है. जिसे देखने के बाद छात्र खुद हैरान हो गया. इसके बाद रिजल्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.
विश्वविद्यालय के कामकाज पर उठा सवाल
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद लोग रिजल्ट विश्वविद्यालय के कामकाज पर सवाल उठाने लगे हैं. वहीं छात्र संगठन भी आगे आकर विरोध जताने लगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रमाशंकर पासवान का कहना है की ये रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. परीक्षा विभाग द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा की यह यूनिवर्सिटी के कामकाज पर सीधा सवाल उठाता है.
सर्वर में आया था इश्यू, किया गया ठीक
नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एम के दीपक ने लोकल 18 को बताया की ये बार यूनिवर्सिटी के जानकारी में आते हीं मार्कशीट को रिप्लेस कर दिया गया. उन्होंने कहा की छात्र के सेकंड सेमेस्टर में हीं रिजल्ट में कुछ त्रुटियां हो गई थी. सर्वर में इशू होने के कारण ऐसा हुआ था. जो की फाइनल रिजल्ट में भी हो गया. बाद में जानकारी में आते हीं पुराने मार्कशीट को बदल दिया गया है.
Tags: Education, Jharkhand news, Local18, Palamu news, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 13:45 IST