Uttarpradesh || Uttrakhand

Meet Padmashree Dr. Kiran Seth, running cycle from Kanyakumari to Srinagar to promote classical music, former professor in IIT Delhi. – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

कानपुर. विश्व भर में शास्त्रीय संगीत को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए डॉ. किरण सेठ अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की मुहिम पूरे देश में चला रहे हैं. इसके तहत उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक साइकिल यात्रा शुरू की है. शास्त्रीय संगीत को लेकर डॉ. किरण सेठ को पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. डॉ. किरण देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शास्त्री संगीत को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं. वे साल में लगभग पांच हजार प्रोग्राम देश भर में आयोजित करते हैं. इसके साथ ही विदेशों में भी प्रोग्राम करते हैं.

स्कूली बच्चों से करते हैं संवाद

अब शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए डॉ. किरण कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक कर साइकिल या निकाल रहे हैं. इस दौरान वह हर शहर में रुक कर वहां पर स्कूली बच्चों से संवाद करते हैंं. उनको शास्त्रीय संगीत के बारे में बताते हैं एवं शास्त्रीय संगीत को अपने जीवन में धारण करने की भी बच्चों से अपील करते हैं.

47 साल से चला रहे अभियान

डॉ. किरण सेठ ने लोकल 18 को बताया कि वे लगभग 47 सालों से यह शास्त्रीय संगीत को दुनिया भर में फैलाने का अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही वे लोगों को पर्यावरण को लेकर भी जागरूक करते हैं. क्योंकि लोग आजकल कहीं भी घूमने जाते हैं पर्यटन स्थलों पर जाते हैं वहां पर गंदगी फैलाते हैं. जबकि, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिएत्र इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कम संसाधनों में भी जीवन व्यतीत करना चाहिए. जीवन को जितना सादा जिया जाए उतना ही अच्छा होता है.

दुनिया भर के लोग जुड़े हैं इस मुहिम से

डॉ. किरण सेठ द्वारा चलाई जा रही इस मूहिम में देशभर में कई आईआईटी के प्रोफेसर और शिक्षाविद् जुड़े हैं. इसके साथ ही कई देश के प्रोफेसर और कई संस्थाओं के लोग उनसे जुड़े हुए हैं. डॉ. किरण सेठ आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं. वहीं से उनके इस सफर की शुरुआत हुई थी, जो अभी तक जारी है.

Tags: Bicycle, Classical Music, Hindi news, Kanpur latest news, Padma Shri, UP news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?