Uttarpradesh || Uttrakhand

PM Modi Exclusive Live: क्यों चाहिए 400 पार सीटें? पीएम मोदी ने इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में बताया

Share this post

Spread the love

lok sabha elections 2024- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
lok sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी के पास खास बातचीत की है। पीएम ने भरोसा जताया है कि केंद्र में एक बार फिर से भाजपा और एनडीए की सरकार आ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि 2019 से 2024 तक विपक्ष का नैरेटिव नकारात्मक रहा है। देश की प्रगति को रोकना वाला रहा है। पीएम ने कहा कि 19 से 24 तक बीजेपी का जो ट्रैक रहा है वो विकास का रहा है। पूरे देश ने तीसरी बार भाजपा और एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि आरक्षण को कभी नुकसान नहीं होने देंगे ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह रायबरेली सीट से हारने जा रहे हैं।  

क्यों चाहिए 400 से ज्यादा सीटे?

पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए पहले से ही 2019 से 2024 तक 400 सीटों पर थी। अगर किसी बच्चे को 95 फीसदी नंबर आए तो अगली बार उससे ज्यादा नंबर की इच्छा की जाती है। पीएम ने कहा विपक्ष जो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करे, जो संसद का अपमान करे, जो सेना का अपमान करे और मीडिया को बैन करें उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि ट्रेन की पटरी भी कहती है कि अबकी बार 400 पार। ये सब जनता ने किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि जनता किसी की भी बंधुआ नहीं होती है। इसलिए रायबरेली को किसी की सीट कहना गलत बात होती है। पीएम ने कहा है कि रायबरेली में प्रियंका गांधी कांग्रेस नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए प्रचार कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा है कि दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक हर जगह से भाजपा को पूरा समर्थन मिल रहा है। पीएम ने ये भी कहा कि भाजपा दक्षिण भारत में भी स्थापित पार्टी है। पुडुचेरी में भाजपा की सरकार है। कर्नाटक में भी भाजपा सरकार में रही है। पीएम ने कहा कि गुजरात में भी भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी कहना उचित नहीं है।

क्या कांग्रेस सरकार में आई तो राम मंदिर पर ताला लगा देगी? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा है कि गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों को वह बेहतर तरीके से जानते हैं। पीएम ने कहा कि 1946 में कोई नहीं सोचता था कि देश का बंटवारा होगा। किसी ने नहीं सोचा था कांग्रेस सरकार शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देगी। 

 

Latest India News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?