Uttarpradesh || Uttrakhand

Police entered the wedding house at 1:30 in the night causing panic the wedding procession returned without the bride – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

सागर. ढोल नगाड़े बज रहे थे, डीजे पर बाराती नाच रहे थे, कुछ बाराती पंगत में बैठे हुए थे कुछ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. इधर दुल्हन पक्ष अपने घर पर दूल्हे का टीका कर स्वागत कर रहा था. उधर लोगों को स्टेज पर दूल्हे के आने का इंतजार था. हंसी ठिठोली चल रही थी. खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक से शादी वाले घर में सन्नाटा उतर गया जब घर में  पुलिस पहुंच गई. दो सिपाही और एक मैडम को देख पंडाल में सार लोग हैरान रह गए.

दरअसल, दुल्हन की उम्र शादी के लायक नहीं है. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसकी के लिए जवान वहां पहुंच थे. शादी में पहुंच कर उन्होंने कहा कि अगर यह बात सही है तो शादी नहीं हो सकती और गलत है तो हमें मार्कशीट, आधार कार्ड या कुछ डॉक्यूमेंट दिखाइए, ताकि उम्र का वेरिफिकेशन हो सके. इतना कहना था कि लोग वहां पर धमकियां देने लगे, चिल्लाने लगे लेकिन डटकर खड़ी रही. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ही पक्ष की समझाइश की गई और शादी को रोका गया. यह शादी वरमाला होने से पहले और भंवर पढ़ने के पहले रोकी गई.

बाल विवाह कानूनन अपराध
दरअसल, बाल विवाह करने पर सख्त कानूनी प्रावधान होने के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं. कम उम्र में बेटियों के हाथ पीले करा रहे हैं. सागर जिले के सानोधा थाना से मामला परसोरिया के पास भैंसवाही गांव से सामने आया है. इस कार्यक्रम में लड़का बंडा के पास सहावन गांव का था और लड़की भैंसवाही की थी.

रात करीब 1:00 बजे मिली सूचना 
विशेष किशोर इकाई पुलिस टीम की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे इसकी सूचना मिली थी. एडिशनल एसपी संजीव उइके को हमने इसकी जानकारी दी. उन्होंने तुरंत ही आर ए सब से बात करके वहां की व्यवस्था करवाई और 1:30 बजे हम मौके पर पहुंच गए थे. साथ में सानोधा थाना के पुलिसकर्मी भी थे. वहां पर भीड़ ज्यादा थी. लोग नशे में थे और कोई सुनने को तैयार नहीं था. बड़ी मुश्किल से दोनों पक्ष को समझाया और शादी को रुकवाया. इसके बाद बारात वापस लौट आई. उन्हें बताया कि रिश्ता पक्का रहने दो. जब बिटिया 18 साल की हो जाए तो शादी कर देना.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, OMG News, Sagar news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?