Virat Kohli vs Delhi Capitals: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 अभी तक काफी शानदार रहा है। वह इस सीजन में अच्छी लय में हैं और तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी विराट ने काफी तेज शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि वह छोटी पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। उन्होंने एक खास रिकॉर्ड में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।
IPL में विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका 3 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में 1057 रन पूरे किए। वह अब आईपीएल में दिल्ली की टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित शर्मा ने आईपीएल में दिल्ली की टीम के खिलाफ अभी तक 1034 रन बनाए हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
- 1134 रन – डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स
- 1093 रन – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर
- 1070 रन – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
- 1057 रन – विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 1057 रन – शिखर धवन बनाम सीएसके
- 1034 रन – रोहित शर्मा बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 1030 रन – विराट कोहली बनाम पंजाब किंग्स
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे विराट
विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 13 मैचों में 66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं। इस सीजन में फिलहाल उनसे ज्यादा रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं। इस दौरान वह 5 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में 583 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ट्रेविस हेड 11 मैचों में 533 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे और साई सुदर्शन 527 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
IRE vs PAK: बाबर आजम के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आयरलैंड की टीम के खिलाफ हुआ ऐसा बुरा हाल